याद रखें, अन्याय सहना और ग़लत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।'s image
Article3 min read

याद रखें, अन्याय सहना और ग़लत के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है।

Kavishala LabsKavishala Labs January 23, 2021
Share0 Bookmarks 196933 Reads0 Likes

सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में एक वो नाम हैं, जिसने अपने क्रांतिकारी तेवर से ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था. लोग उन्हें नेताजी कहकर बुलाया करते थे. जानें- उनके जीवन से जुड़ी ये बातें. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अंग्रेजों से कई बार लोहा लिया. आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़े कई किस्से - कहानियां बताए जाते हैं, लेकिन पुख्ता तौर पर आज भी ये सामने नहीं आया है कि उनकी मौत कैसे हुई. वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 में एक विमान हादसे में हुई थी.

आइए जानते हैं उनके बारे में:


1 - नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था. वे एक संपन्न बंगाली परिवार से संबंध रखते थे. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था. जबकि उनकी मां का नाम प्रभावती था. जानकीनाथ बोस कटक शहर के एक मशहूर वक़ील थे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत उनकी 14 संतानें थीं. जिनमें 8 बेटे और 6 बेटियां थीं. सुभाष चंद्र उनकी 9वीं संतान और पांचवें बेटे थे.

2 - उन

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts