विश्व दयालुता दिवस :  एक गर्मजोशी से भरी मुस्कान दयालुता की वैश्विक भाषा है।'s image
Article3 min read

विश्व दयालुता दिवस : एक गर्मजोशी से भरी मुस्कान दयालुता की वैश्विक भाषा है।

Kavishala DailyKavishala Daily November 13, 2021
Share0 Bookmarks 193884 Reads3 Likes

दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान |

तुलसी दया न छांड़िए ,जब लग घट में प्राण ||

-गोस्वामी तुलसीदास 


जैसा की हिंदी साहित्य के प्रख्यात लेखक प्रेमचंद कहते थे कि दया मनुष्य का स्वाभाविक गुण है। अतः हर व्यक्ति के लिए दया का भाव अनिवार्य है। तनिक भर की दयालुता भी कभी - कभी इतनी मूल्यवान हो जाती है कि उसके सामने पैसो को मूल्य घट जाता है। एक आत्म संतोष का जनन होता है जो सकारात्मकता का सृजन करता है और समाज को और समृद्ध करने का कार्य करता है। 


जहाँ दया तहँ धर्म ,जहाँ लोभ तहँ पाप। 

जहाँ क्रोध तहँ काल है ,जहाँ छमा आप।। 

-कबीरदास  


दयालुता के भाव व् आज के विश्व में जहाँ हर व्यक्ति के लिए जरुरी है दया भावना को सृजित करना ऐसे में १३ नवंबर को प्रत्येक वर्ष विश्वभर में विश्र्व दयालुता दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत और संगठित दोनों ही स्तरों पर समाज में दया और करुणा का भाव स्थापित करना

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts