UPSC ताकि समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकें - रवि कुमार सिहाग's image
Kavishala DailyArticle3 min read

UPSC ताकि समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकें - रवि कुमार सिहाग

Kavishala DailyKavishala Daily May 30, 2022
Share1 Bookmarks 55644 Reads18 Likes

खम ठोक ठेलता है जब नर,

पर्वत के जाते पाँव उखड़,

मानव जब ज़ोर लगाता है,

पत्थर पानी बन जाता है।

[रामधारी सिंह दिनकर]

UPSC परीक्षा में सफलता की जब भी बात होती है तो कैंडिडेट्स अक्सर कई तरह के सवाल उठाते हैं और कई विषयों को लेकर चिंतित दिखते हैं. जैसे उनका बैकग्राउंड हंबल है, उनका एजुकेशनल रिकॉर्ड ठीक नहीं, उनके पढ़ाई का माध्यम हिंदी है वगैरह वगैरह. रवि कुमार सिहाग ये सब और ऐसे बहुत से प्रश्नों का एक बेहतरीन जवाब हैं. उन्होंने एक बहुत ही साधारण किसान परिवार से और हिंदी मीडियम का स्टूडेंट होने के बावजूद अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास की. रवि को देखकर साफ पता चलता है कि एक एवरेज स्टूडेंट जिसकी स्कूलिंग बहुत ही साधारण जगह से हुई हो या जिसके परिवार में कोई इस फील्ड में न रहा हो, वह भी अगर ठान ले और मेहन

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts