लक्ष्मी शंकर बाजपेई सिर्फ कवि नहीं's image
Article2 min read

लक्ष्मी शंकर बाजपेई सिर्फ कवि नहीं

Kavishala DailyKavishala Daily January 11, 2023
Share0 Bookmarks 38866 Reads3 Likes

मारे साहित्य जगत में कई साहित्यकार है जो आज भी कविताएं ग़ज़ल एवं शायरी भी करते हैं उनका यही पेशा देश विदेश में उनका नाम उजागर करता है इन्हीं में से एक हमारे लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी भी हैं यह सिर्फ एक कवि ही नहीं बल्कि ग़ज़लकार और संवाददाता भी है और इनकी शायरी यहां तक इनकी कविताएं आज भी देश विदेश के पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होती रहती है और इनके गजलें दिल को छू देने वाले होते हैं। इनका गजल संग्रह 'खुशबू तो बचा ली जाए' साहित्य जगत में बहुत प्रसिद्ध है इनको अलग अलग सम्मान से सम्मानित किया गया है जिसमें हिंदी अकादमी दिल्ली का बाल साहित्य सम्मान राष्ट्रीय भाषा गौरव सम्मान भारतेंदु सम्मान आदि प्रमुख है इनकी रचनाएं देश-विदेश के भाषाओं में अनुवाद भी हो चुकी है 

अब उनकी कविताओं की बात हो रही है तो उन्होंने एक कविता लिखी थी 'ए वतन के शहीदों नमन' नामक कविता जरा इसको भी आप पढ़े...

ऐ वतन के शहीदों नमन

सर झुकाता है तुमको वतन।

जिंदगी सामने थी खड़ी

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts