कविशाला दे रहा है प्रख्यात लेखक धर्मवीर भारती को श्रद्धांजलि!!!'s image
Article6 min read

कविशाला दे रहा है प्रख्यात लेखक धर्मवीर भारती को श्रद्धांजलि!!!

Kavishala DailyKavishala Daily September 4, 2021
Share0 Bookmarks 106 Reads2 Likes

जाने क्यों कोई मुझसे कहता

मन में कुछ ऐसा भी रहता

जिसको छू लेने वाली हर पीड़ा

जीवन में फिर जाती व्यर्थ नहीं

अर्पित है पूजा के फूलों-सा जिसका मन

अनजाने दुख कर जाता उसका परिमार्जन

अपने से बाहर की व्यापक सच्चाई को

नत-मस्तक होकर वह कर लेता सहज ग्रहण

वे सब बन जाते पूजा गीतों की कड़ियां

यह पीड़ा, यह कुण्ठा, ये शामें, ये घड़ियां

इनमें से क्या है

जिनका कोई अर्थ नहीं

कुछ भी तो व्यर्थ नहीं!

-धर्मवीर भारती


धर्मवीर भारती हिन्दी साहित्य के एक प्रख्यात लेखक हैं ,उन्होंने कई उपन्यास, कविता, कहानियां, एकांकी, काव्य-नाटिका, शोध-साहित्य, अनुवाद साहित्य को अपनी लेखनी से समृद्ध किया।धर्मवीर भारती का जन्म 25 दिसम्बर, 1926 को इलाहाबाद के अतरसुइयां मुहल्ले में हुआ था । उनके पिता का नाम श्री चिरंजीवलाल वर्मा और माता का नाम श्रीमती चन्दा देवी था । उनका खानदान दबंग जमींदारों में से एक था । बता दें डॉक्टर भारती सामाजिक विचारक थे , वे प्रसिद्ध साप्ताहिक पत्रिका धर्मयुग के प्रधान संदापक भी थे। वे किसी गुट, दल या वाद से प्रेरित न होकर अपनी खुद की सोच और दृष्टि को अधिक महत्त्व देते थे।  

उन्होंने कई रचनाएं की हैं जिनमे से उनका उपन्यास गुनाहों का देवता सबसे प्रसिद्ध मानी जाती है।  इसके अलावा उनका लिखित उपन्यास सूरज का सातवां घोरा काफी चर्चित है बता दे इस उपन्यास पर श्याम बेनेगल ने  भी बनाई थी।  

बात  करे उनके बचपन  की तो उनका बचपन बेहद गरीबी में बिता था , यहाँ तक की उनकी स्कूल फीस भी किसी तरह से जमा हो पाती थी। ऐसे में किताबों  को खरीदना तो बहुत दूर की बात थी हांलाकि सभी चीज़ो के बाद भी पढ़ाई की लगन उनमे कूट-कूट कर भरी थी,उनकी ऐसी लगन को देखते हुए एक रोज इलाहबाद के एक लाइबेरियन ने उन्हें बुलाया और अपने नाम पर पांच दिन के लिए किताबे देना शुरू कर दिया और यहीं से उनका हिंदी साहित्य के प्रख्यात कवि बनने का सफर शुरू हो गया।  सब पहले उन्होंने अंग्रेजी के नामी लेखकों के अनुवादों को पढ़ना शुरू किया और उनके मूल कृतियों को भी पढ़ा और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषाओँ में कमान बैठाया।अपने छात्र जीवन में ही उन्होंने कई लेखकों को पढ़ना शुरू कर दिया था परिवार के संस्कारों ने उनके मन में देशभक्ति का भाव भरा था । मानवीय मूल्यों के प्रति आस्था व ईमानदारी उन्हें पिता से मिली थी ।बता दें उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी॰ए॰ तथा हिन्दी में एम॰ए॰ की उपाधि हासिल की डॉ॰ धीरेन्द्र वर्मा के निर्देशन में उन्होंने अपनी पी॰एच॰डी॰ पूरी की ।

इसके बाद वे इलाहाबाद के विश्वविद्यालय में 1959 तक एक लेक्चरर के रूप में कायर्रत रहे और 1960 में वे बम्बई आ गये जहाँ उन्होंने वर्ष 1960 में ही पुष्पा से विवाह किया, जिसकी लेखकीय प्रेरणा उन्हें मिलती रही ।

आईये नज़र डालते हैं उनके प्रमुख कृतियों :

कहानी संग्रह : मुर्दों का गाँव, स्वर्ग और पृथ्वी, चाँद और टूटे हुए लोग, बंद गली का आखिरी मकान, साँस की कलम से, समस्त कहानियाँ एक साथ

काव्य रचनाएं : ठंडा लोहा(1952), सात गीत वर्ष(1959), कनुप्रिया(1959) सपना अभी भी(1993), आद्यन्त(1999),देशांतर(1960)

आलोचना : प्रगतिवाद : एक समीक्षा, मानव मूल्य और साहित्य

उपन्यास:  गुनाहो के देवता ,सूरज का सातवां घोड़ा, ग्यारह सपनों का देश, प्रारंभ व समापन

निबंध : ठेले पर हिमालय, पश्यंती

एकांकी व नाटक  : नदी प्यासी थी, नीली झील, आवाज़ का नीलाम आदि

पद्य नाटक : अँधा युग 


डॉ धर्मवीर भारती को अपने जीवन काल में कई उल्लेखनीय पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमें से प्रमुख हैं:

१९७२ में उच्च योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है।  इसके साथ साथ  

१९८४ हल्दी घाटी श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार और १९८९ में सर्वश्रेष्ठ नाटककार पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी दिल्ली से भी उन्हें अलंकृत किया जा चूका है।

अपनी कृत्यों में भारती जी ने मध्यवर्ग के लोगो के जीवन को और उनके आने वाले उतार चढ़ाव को बेहद सुंदरता और बरिकीओं से दर्शाया हैआलोचकों में विश्व प्रख्यार लेखक भारती जी को प्रेम का रचनाकार माना है। उनकी कविताओं, कहानियों और उपन्यासों में प्रेम और रोमांस का यह तत्व स्पष्ट रूप से मौजूद है। परंतु उसके साथ-साथ इतिहास और समकालीन स्थितियों पर भी उनकी अपनी दृष्टि रही है जिसे उनकी कविताओंं, कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, आलोचना तथा संपादकीयों में साफ़ देखा जा सकता  है।



भूख, ख़ैरेज़ी, ग़रीबी हो मगर आदमी के सृजन की ताक़त इन सबों की शक्ति के ऊपर और कविता सृजन की आवाज़ है। फिर उभरकर कहेगी कविता "क्या हुआ दुनिया अगर मरघट बनी, अभी मेरी आख़िरी आवाज़ बाक़ी है, हो चुकी हैवानियत की इन्तेहां, आदमीयत का अभी आगाज़ बाकी है लो तुम्हें मैं फिर नया विश्वास देती हूँ, नया इतिहास देती हूँ !                

   -धर्मवीर भारती

 70 वर्ष की उम्र में, 4 सितम्बर 1997 को मुम्बई में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। आज वें हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी रचनाएँ आज भी उतनी ही प्रसिद्ध है और साहित्य पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी हैं ।


प्रलय से निराशा तुझे हो गई 

इसी ध्वंस में मूर्च्छिता हो कहीं

पड़ी हो, नयी ज़िन्दगी; क्या पता?

सृजन की थकन भूल जा देवता

-धर्मवीर भारती





No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts