
दिल्ली से बरेली लौटते समय मशहूर शायर वसीम बरेलवी का हुआ एक्सीडेंट .....

भारत के मशहूर शायरों में से एक जिनको वसीम बरेलवी के नाम से जाना जाता है वो बहरीन में मुशायरे में शिरकत करने गए थे. दिल्ली से बरेली लौटते समय उनका एक्सीडेंट हो गया मीरगंज निवासी शायर अकील नोमानी से जब मीडिया की बात हुई तब उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रो. वसीम बरेलवी और वह बहरीन में मुशायरे में शिरकत करने गए थे. 16 जनवरी रविवार को वे फ्लाइट से दिल्ली आए और कार बुक करके बरेली लौट रहे थे. शाम 4 बजे हापुड़ से गुजरते समय अचानक एक डंपर स्टार्ट होकर साइड से सड़क पर आ गया. कार का अगला हिस्सा डंपर में घुस गया और उन लोगों को जोर का झटका लगा. उन्होंने बताया कि वसीम बरेलवी के बाएं हाथ में काफी चोट आई थी. गनर और ड्राइवर एअरबैग खुलने से बच गए. मुझे भी चोट आई थी. वसीम बरेलवी के हाथ और सिर में चोट लगी थी, जबकि नोमानी को मामूली चोट आई थी. बरेली के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और कैंट विधायक सुनील अग्रवाल ने अस्पताल में जाकर वसीम बरेलवी से मुलाकात की थी और उनका हालचाल जाना. संतोष गंगवार ने ट्वीट में लिखा, ‘मशहूर शायर प्रो० वसीम बरेलवी की सड़क दुर्घटना के बाद BLK – MAX अस्पताल दिल्ली, में ऑपरेशन के बाद उनकी कुशल-क्षेम लेकर अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने बताया कि इतनी गंभीर सड़क दुर्घटना होने के बावजूद लोगों का प्यार व दुआओं का असर है कि वे बहुत जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.’ अब वसीम बरेलवी और अकील नोमानी की सेहत ठीक है. वसीम बरेलवी की सर्जरी कामयाब रही है और रिकवरी हो रही है. अकील नोमानी भी अपने घर पर हैं, और पहले से काफी बेहतर हैं. अगर दुर्गटना को देखा जाए तो इस एक्सीडेंट की असली वजह कोहरा थी. कोहरे के चलते उनकी कार ट्रक से टकरा गई.
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments