
Share0 Bookmarks 50 Reads1 Likes
अधूरा सा टूटा ये रस्ता पुराना
सजे बाँस मे दिमक का खजाना
किनारे किनारे किस्से पुराने
शहर को लपकते सपने सुहाने
लकीरें किस्मतों की लिखी है,गढ़ी है
कहीं पाँव मलमल कहीं छाँलों की दरी है
बिन मौसम के पगलाए बारिश की बूँदे
हवाओं के अकड़ मे ठण्डक सी घोले
वो दिन जो बगीचों मे बीते
मेरे मन मे जीवन के बीजों को सींचे
पत्ते तिनकों से खिलौनों की जुगत जो रही
वो बचपन के सारे सच को कह रही
सजे बाँस मे दिमक का खजाना
किनारे किनारे किस्से पुराने
शहर को लपकते सपने सुहाने
लकीरें किस्मतों की लिखी है,गढ़ी है
कहीं पाँव मलमल कहीं छाँलों की दरी है
बिन मौसम के पगलाए बारिश की बूँदे
हवाओं के अकड़ मे ठण्डक सी घोले
वो दिन जो बगीचों मे बीते
मेरे मन मे जीवन के बीजों को सींचे
पत्ते तिनकों से खिलौनों की जुगत जो रही
वो बचपन के सारे सच को कह रही
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments