______पुत्र का पिता को स्नेह भेट______'s image
Article3 min read

______पुत्र का पिता को स्नेह भेट______

Kaushal UjjainKaushal Ujjain June 22, 2022
Share0 Bookmarks 39 Reads0 Likes

विषय--- पितृ - दिवस


______पुत्र का पिता को स्नेह भेट______


आज पितृ दिवस के सुभ अवसर पर मैं अपनी लेखनी को एक अनंत विस्तार देने जा रहा हुँ। हालांकी इस बात में जितनी सच्चाई है की आज हर कोई अपने पिता के वृतांत का वर्णन हेतू साहित्य के दामन के समक्ष अपनी झोली फैलाय हर उस सुगम शब्द के समूह का मुहैया होने का कामना करेगा जिससे वो अपनी कलम को इतनी शक्ति दे सके की वो पिता की ब्याख्या करने में थोड़ा सहज अनुभव करे।

उतना हीं सच्चाई इस बात में भी है की किसी लेखक या लेखनी की सीमा इतनी बड़ी नहीं हो सकती की वो पिता के स्नेह से लेकर उनके दायित्व निर्वाहन तक का चित्रण कर सके।


पिता की शालीनता और योग्यता को किसी शब्द के पैमने पर नही आंका जा सकता। किसी भी पुत्र के लिए पिता एक ऐसे साक्ष्य हैं जो स्वयं चिर काल से अनंत काल तक प्र्तयक्ष हैं।

पिता में वो क्षमता है जो अपने पुत्र के सार्थक भविष्य हेतू कभी अपना विस्तार अनंत आसमान सा कर लेते है तो कभी खुद को खुद के हीं परिवेश में इस कदर समा लेते है मानो कोई बच्चा अपने माँ के गर्भ में सिमटा बैठा हो।


त्याग की भावना से लेकर सानिध्य की अनुभूति तक के हर एहसास का विश्लेशण पिता पुत्र को ऐसा खुबसूरत मर्म के तहत कराते हैं जैसे कोई मनमोहक चलचित्र हो जो हृदय में एक अनहद आनंद बिखेर रहा हो।


पिता का स्नेह रुई पर गिरे उस स्याही के समान है 

___जो___

उसके अंतस - सतह को भी द्रवित कर देता है।


क्योंकि निस्वार्थ त्याग की पराकाष्ठा कोई है तो वो पिता है इसलिए उनका पुण्य सहेजने मात्र से भविष्य संवर जायगा।


इसी बात को ध्यान में रख मैं अपने एक लेख में लिखा था की '' पिता के प्रतिभा का प्रतिमान होना हर पुत्र का दायित्व होना चाहिए '' 

ये तो सब जानते हैं की पिता का पर्याय पाना तो स्वयं परमात्मा के पहुंच से भी परे है।


अभी और लिखते रहने की चाहत मन में उमड़ रही है किन्तु हर लेख में शब्द सीमा का मान रखना अनिवार्य होता है उसी को मद्दे नजर रख मैं खुद को यहीं रोक रहा हुँ।


माँ सरस्वती का बहुत बहुत अभार जो मुझे इस लायक बनाई की मैं संसार के सभी पिता को अपना एक स्नेह भेंट समर्पित कर सका।


संसार के हर एक पुत्र पिता एवं इस रचना को सुनने वाले श्रोता का मैं सप्रेम अभार प्रकट करता हुँ।


धन्यवाद 


।।। कौशल उज्जैन ।।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts