हमें मालूम है's image
Poetry2 min read

हमें मालूम है

Kartik VermaKartik Verma December 31, 2021
Share0 Bookmarks 115 Reads2 Likes

हमें मालूम है,

तुम्हारी हरकत, तुम्हारी बरकत

क्यों है, क्या है 

हमें मालूम है। 


हमें मालूम है,

समय की नजाकत, इसलिए खामोश हूं

बोल तो मैं भी लेता हूं तुम्हारी तरह,

मगर तुम सा बनना नहीं आता क्योंकि 

हमें मालूम है।


हमें मालूम है,

मोहब्बत दगा देगी,

दुख हर लम्हा देखी

मगर यह दो पल की खुशी ना कोई जहां देखी

हमें मालूम है।


हमें मालूम है,

तुम्हारी चालाकी का जवाब

मगर यह रिश्ते से बढ़कर नहीं

हमें मालूम है।


हमें मालूम है,

दोस्ती जा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts