कितनी ही बूढ़ी आँखों को उन अपनो के साथ की देरी थी।'s image
Peace PoetryPoetry1 min read

कितनी ही बूढ़ी आँखों को उन अपनो के साथ की देरी थी।

Kapileshwar singhKapileshwar singh May 19, 2022
Share0 Bookmarks 112 Reads0 Likes

कितनी बूढ़ी आँखों को उन अपनो के साथ की देरी थी।

बेह चली याद करके कभी एक सी उनग्लियां इन अपनो पे फेरी थी ।

क्या पता था वक्त सी भड़ती इच्छाओ पे लड़ पड़ेंगे ये जमीन तेरी ये मेरी थी।

उन माँ बाप की छोटी सी इच्छाऐ अपने ही खून से बेह रही थी।

सांप खुले गलियारो में थे इंसानियत बिलो में ठहरी थी।

कितनी बूढ़ी आँखों को उन अपनो के साथ की देरी थी।

उन माँ बाप की छोटी सी इच्छाऐ अपने ही खून से बेह रही थी।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts