
Share0 Bookmarks 0 Reads3 Likes
आजकल आपको मार्केट में ज्ञान बांटने वाले बथेरे लोग मिल जाएंगे । हर कोई पैसे कमाने के नए नए तरीके भी बताएंगे। साहब इस स्कीम में निवेश कर लो आपको 100 फीसदी प्रॉफिट होगा। शेयर मार्केट में निवेश करो। नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन कर लो। तमाम तरीके बताएंगे की आप कम समय में अमीर कैसे बन सकते है। एलआईसी वाले तो मरने के बाद तक के फायदे बताएंगे।
ऐसे ही आज मैं चाय की दुकान पर बैठा था। इस बीच एक परिचित मिल गए। थोड़ी बातचीत शुरू हुई क्या चल रहा है एक दुसरे के जीवन में, मुश्किल से पांच मिनट बातचीत हुई होगी साहब नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताने लगे। एक घण्टे तक ज्ञान बांटते रहे। मैं भी फ्री बैठा था तो सोचा बोलने दिया जाए। कहने लगे इस कंपनी की मेम्बर शिप ले लीजिए। इतने रुपए लगेंगे। महीने में राशन खरीदेंगे तो इतने का डिस्काउंट मिलेगा। मैंने कहा अगर में राशन नहीं खरीदूं तो पैसे कैसे मिलेंगे। साहब कहने लगे आप भी मेरी तरह लोगों को कंपनी की मेंबरशिप दिलवाते जाइए। आपके नीचे 2 लोग जुड़ेंगे तो कमीशन मिलेगा। वो किसी और को जोड़ेगे तो और कमीशन मिलेगा। जितने लोग जुड़ेंगे उतना प्रॉफिट होता जाएगा। और पांच साल मेहनत कर ली तो अमीर बन जाओगे। मैं कान खुजाते हुए इधर उधर देखने लगा। साहब बोल पड़े क्या सोचने लग गए। मैंने कहा कुछ नहीं । बस पांच हजार का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है।इसी बारे में सोच रहा था। वैसे आपको कितने साल हो गए नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए मैंने साहब से पूछा। कहने लगे- पांच साल हो गए। तभी मैंने कहा एक काम करिए आप मुझे पांच हजार रुपए उधार दे दीजिए क्योंकि मुझे नहीं लगता आपके पास पैसों की कमी होगी आप तो अमीर हो गए होंगे। इतना सुनते ही साहब की आवाज आना बंद हो गई। मैंने कहा - क्या हुआ क्या सोचने लग गये? कहने लगे अभी मेरे पास पैसे नहीं है। आपके जैसे मेरा भी बस दाल रोटी का काम ही चल पाता है । 2 मिनट बाद साहब उठकर चलते बने।
इसलिए कहता हूं सब्जी बेचकर सपने पूरा कर लीजिए
नहीं तो नेटवर्क मार्केटिंग के चक्कर में रगड़े जाओगे !
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments