
Share0 Bookmarks 66 Reads1 Likes
मुझे नहीं लगता इस आभाषी दुनियां में किसी ने भी ब्लॉक लिस्ट का नाम नहीं सुना होगा, हर कोई इस शब्द से परिचित भी होगा और अमूमन हर किसी ने इस का उपयोग भी किया होगा। लेकिन क्या किसी को ब्लॉक करने से सारी समस्याऐं खत्म हो जाती है। लोगों का कहना है कि इसका उपयोग परिचित लोगों को ब्लॉक करने में ज्यादा उपयोग किया जाता है। जिनसे आप कुछ छुपाना चाहते है। खैर ठीक है आप इसका उपयोग जरूर कीजिए। पर गुंजाइश रहे कि अगर उसे कभी आपकी जरूरत हो तो आपसे उसका संपर्क हो पाए। कई बार आपका करीबी मुसीबत में होने पर आपसे संपर्क करने की कोशिश करता है, लेकिन सही वक्त पर आपसे कॉन्टेक्ट नहीं हो पाता है। इसके बाद आपका सामने वाले के साथ जो रिश्ता होता है वो भी खत्म हो जाता है। मुझे नहीं लगता उसके बाद वो रिश्ता पहले जैसे ठीक हो पाता भी है या नहीं! इसलिए अगर आप किसी को अगली बार ब्लॉक करें तो थोड़ा रुककर सोचें उसके बाद फैसला ले।क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला हमेशा दुख ही देता है।
Note- मेरी ब्लॉक लिस्ट शून्य है।
#KamleshKumawat
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments