यदि प्रेम जीवन-सापेक्ष है - कामिनी मोहन।'s image
Poetry1 min read

यदि प्रेम जीवन-सापेक्ष है - कामिनी मोहन।

Kamini MohanKamini Mohan July 14, 2022
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes
यदि प्रेम जीवन-सापेक्ष है
तो कविता की भाषा
हमेशा जागरूक, परिभाषित
और समर्पित रहेगी।
क्योंकि,
मनुष्यता के इस परिवेश में
तर्क-वितर्क और कुतर्क
की भाषा अल्पित रहेगी।
- © कामिनी मोहन पाण्डेय।

शब्दार्थ:-
अल्पित - जिसकी उपेक्षा की गई हो

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts