तेरे बग़ैर  - © कामिनी मोहन।'s image
Poetry2 min read

तेरे बग़ैर  - © कामिनी मोहन।

Kamini MohanKamini Mohan May 9, 2022
Share0 Bookmarks 44390 Reads1 Likes
तेरे बग़ैर  
------------

तेरे बग़ैर  
पहला वत्सर बीत चला 

ज़िन्दा हैं हमारे भीतर अब भी माँ
उसकी ममता, 
उसकी वो नज़रे
दुआएँ नहीं बीतीं
पंचतत्व की गोद में काया
भी उड़ चला

तेरे बग़ैर पहला वत्सर बीत चला।

लपटों की छाँव में हैं बैठे अब तक 
वो ममता का दामन, दुआओं के हाथ
चिता की लपटों में मन उड़ चला

तेरे बग़ैर पहला वत्सर बीत चला।

बँटे न मन, बिखरे न तन
सबकी सुनती व सहती है माँ
रहे सलामत घर अंगना
यही विचार बस करती हैं माँ

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts