सुख पारिजात के पुष्प सरीखे हैं
- © कामिनी मोहन पाण्डेय।'s image
Poetry1 min read

सुख पारिजात के पुष्प सरीखे हैं - © कामिनी मोहन पाण्डेय।

Kamini MohanKamini Mohan July 30, 2022
Share0 Bookmarks 47832 Reads2 Likes
सुख पारिजात के पुष्प सरीखे हैं
ज़रा-सा झोंका सह न पाता है।
जब तक आँख मूँदे रह सके
तभी तक गंध ठहर पाता है।

आँसुओं की नमी संग
दु:ख शूल बनकर धँसा रहता है।
चीख़-पुकार नहीं सुहाता
पर गूँज सुनता रहता है।

कभी-कभी सोचते-सोचते आँखों पर
बिजली का प्रकाश झिलमिलाता है।
अनुभव ऐसा जो

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts