कस्तुरी जैसे मृदगंध - कामिनी मोहन।'s image
Poetry1 min read

कस्तुरी जैसे मृदगंध - कामिनी मोहन।

Kamini MohanKamini Mohan May 20, 2022
Share0 Bookmarks 45148 Reads1 Likes
कस्तुरी जैसे मृदगंध
बहती हवा आसपास है
साँस संग आती जाती
बाहर-भीतर
पर मृग मन
जंगल-जंगल ढूँढ़ता
देखता आकाश है।

मृगमरीचिका-सी तृष्णा
गर्म रेत-सी उड़ती
धुंधलका आँखों पर
पलकों तले देखता विकास है।

पानी को तलाश
साफ़ भूख-प्यास देखने की
आख़िर तक उठाव-गिराव में
समतल से भटकाव है।
सदियों से नदी की छाती पर

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts