बरसे बग़ैर जो घटा आगे बढ़ी
- © कामिनी मोहन।'s image
Poetry2 min read

बरसे बग़ैर जो घटा आगे बढ़ी - © कामिनी मोहन।

Kamini MohanKamini Mohan July 23, 2022
Share0 Bookmarks 46675 Reads1 Likes
मौसम विभाग रुत के बदलने और
बरसने की सूचना दे रहा।
पर मेघों का घना समूह
बस एक के पीछे एक चलता जा रहा।

जैसे काग़ज़ पर लिखा हुआ
घटित होता नहीं
वैसे ही काले मेघ झूठे लगने लगते हैं, ऐसे जैसे
उमस में पसीने से तर-बतर कोई हो नहीं रहा।
जैसे सावन हो या कि भादो
बरसने का नाम नहीं ले रहा।

सावन सूखा रहे और
ख़ुद को बारिश में भीगा हुआ कह दे।
भादो और आषाढ़ तपता रहे और
सिर्फ़ नाम के कारण
सब अघटित को घटित कह दे।

नहीं, घनघोर घटा का स्वप्न में हमला
देह

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts