233.घाव के धब्बे में समर
- कामिनी मोहन।'s image
Poetry2 min read

233.घाव के धब्बे में समर - कामिनी मोहन।

Kamini MohanKamini Mohan March 15, 2023
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes
एक ही तरह की रात में
गर्म फीके आसमान में
आभा से उभरे हुए प्रतिबिंब में
सबको मौखिक रूप से निगलने वाले उपहार देना
धुंधली रेखा के सामने बाहरी और भीतरी 
जहाँ हर दो बात के बाद होती है तीसरी बात
वहाँ ब्रह्माण्डीय शांति के प्रवाह की घात हेरना
है कई घंटों गहरे केवल समाधि की बात फेरना।

भीतर से घिरी हुई
त्रिविमीय अस्तित्व के आश्चर्य का लालित्य
और ज्ञान से परे बुद्धि का पाण्डित्य।
है बस सपनों को पूरा करने के लिए सपने देखना

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts