रक्षाबन्धन's image
Share1 Bookmarks 58 Reads1 Likes

रक्षा बन्धन की सभी को शुभकामनाएं


यह केवल एक त्योहार नही,

बहना भाई का प्यार भी है।

यह बन्धन है सब से प्यारा,

और ईश्वर का उपहार भी है।


जन्मों से बना सम्बन्ध है ये,

एक स्नेह भरा अहसास भी है।

हर भाई बहनो के जीवन मे,

दिन इसी लिए यह खास भी है।


संग पढ़ना-लिखना,खेल-कूद,

यह नोंक-झोंक,तकरार भी है।

गंगा की तरह पावन निर्मल ,

सागर सा प्रेम अपार भी है।


बस रेशम की कोई डोर नही,

बहनों की करुण पुकार भी है।

मुश्किल जो पड़े बहनों पर कभी,

तो एक भाई पहरेदार भी है।


तोड़े से भी ना टूटे जो कभी,

यह ऐसा अटल विश्वास भी है।

आँखों से भले ओझल हो मगर,

एक तू ही तो हरदम पास भी है।


कामिनी मिश्रा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts