
Share0 Bookmarks 68 Reads0 Likes
तुम और तुम्हारी ज़ुल्फ़ें❣️
बिखरी हुई कभी ये लहराती बनके रेशम धागे ज्यों,
भीगी भीगी तो लागे किसी सर्द सुबह में शबनम ज्यों,
कितने नख़रे, कितनी अदायें, कितनी नादानियाँ ,
कितना कुछ छुपा इनमें ही,
तुम्हारी सादगी, तुम्हारी चंचलता, तुम्हारी ख़ूबसूरती,
सब बतलाती तुम इनसे ही,
कभी इन ज़ुल्फ़ों को कसकर बाँध ग़ुस्सा भी दिखलाती हो,
तो कभी बिखेर इन्हें, बाहों में अपनी समेट मुझे तुम लेती हो,
है न जाने और कितने करतब तुम्हारी इन रेशमी लटों के,
खुद चेहरे पे लाकर के इशारा हटाने का मुझे कर देती हो,
पर हर हाल में ये एक कमाल ज़रूर कर जाती है मुझ पर,
मैं जितना रोकूँ खुद को, पास तेरे खींच मुझे ले आती है,
और फिर मैं इन्ही में कहीं डूबता ही चला जाता हुँ…❣️❣️
~Jeet
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments