ज़िन्दगी के जंग में's image
Poetry1 min read

ज़िन्दगी के जंग में

janmejay ojha " manjar"janmejay ojha " manjar" April 14, 2023
Share0 Bookmarks 51 Reads0 Likes

जिंदगी के जंग में, 

तु लाखो बार तंग होगा, 

पलभर के लिए खुशी, 

तो हजारों बार रंज होगा।।

धारा पे धरा पैर ,

तब से बैर शुरू हो गया,

जिंदगी के रहगुज़र में ,

सैर शुरू हो गया,

बाधाएं तेरे सामने ,

खड़ि है हिमवान सा, 

तु भिड़ के विवेक से ,

हटा दे हनुमान सा, 

अपने ही लहू से वो प्यारे ,

बार बार जंग होगा!

पल भर के लिए खुशी ,

तो हजारों बार रंज होगा।।

आहत न होना उनसे कभी ,

जो तुम्हारे पास हो, 

हार से हताश न हो ,

न कभी उदास हो, 

प्यार से प्रहार कर ,

कुठार दरकिनार कर,

शिकारी न पुजारी बन ,

के पुज पुज पार कर, 

इसी का परिणाम प्यारे ,

हर जहाँ में संग होगा! 

पल भर के लिए खुशी ,

तो हजारों बार रंज होगा।।

हर रंग में रंगा रहे ,

ता उम्र भर बना रहे,

निराशा तुझे दर्द न दे ,

इसलिए सना रहे, 

सन मार्ग कि डगर पकड़,

न कभी कहीं भी अकड़,

नम्र बन के देख तेरा ,

देश ये अखंड होगा! 


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts