
Share0 Bookmarks 34 Reads1 Likes
हां , ये दुनिया उसे मां कहती हैं
प्यारी सी सूरत , ममता की मूरत
जिसे ये सृष्टि प्रणाम करती है
शब्द कम पड़ जाते तारीफ में
कलम भी जिसे प्रणाम करती है
हां , ये दुनिया उसे मां कहती हैं
सपनों और इच्छाओं को अपने ,
अपनों के लिए कुर्बान करती है
खुद के लिए बेफिक्र ,
औरों की फ़िक्र दिन-रात करती है
खुश रखती है जो हमेशा ,
चरणों में जिसके जन्नत मिलती है
हां , ये दुनिया उसे मां कहती है ।।
- आdarsh ❤️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments