
Share0 Bookmarks 70 Reads1 Likes
बेचोगे अगर दर्द अपना ,
तो दुनियां वो भी हंस कर खरीद लेगी
मांग अगर हक की करोगे ,
फिर ये दुनिया तुम्हें भीख देगी
साथ के लिए साथ मांगोगे ,
फिर ये दुनिया तुम्हें सीख देगी
बदन से तुम्हारे खाल नोचेगी ,
फिर ये दुनिया तुम्हें शरीर देगी
तुम्हारे सच को झूठ बताएगी ,
फिर ये दुनिया तुम्हें यकीन देगी
बेरंग कर के रंग तुम्हारा ,
फिर ये दुनिया तुम्हें चित्र रंगीन देगी
खुद बिक आएंगे बाजारों में ,
फिर ये दुनिया तुम्हें ज़मीर देगी
तुम्हें खानाबदोश करेंगे ,
फिर ये दुनिया तुम्हें जमीन देगी
बेचोगे अगर दर्द अपना ,
तो दुनियां वो भी हंस कर खरीद लेगी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments