
कई तरह के रोल निभा के जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया है ।
उसी कमाल के कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का आज जन्मदिन आया है ।
देखते है प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर सुनील ग्रोवर के बारे में अपने बेटे सनी से क्या लिखवाया है ।
आज के ज़माने में किसी का दिल दुखाना या किसी को रुलाना है बड़ा आसान ।
लेकिन जो रोते हुऐ को हंसा दे वो ही होता असली इंसान
हरियाणा के सिरसा ज़िले से सुनील ग्रोवर तालुक रखते है ।
लोगों को हंसाने का सुनील ग्रोवर एक अलग ही अंदाज़ रखते है ।
कपिल शर्मा शो में इनका डॉक्टर मशहूर गुलाटी बन के आना ।
अपनी कमाल की अदाकारी के साथ लोगों को खूब हंसाना ।
लोगों ने इनके उस किरदार को आज तक भूल ना पाना ।
कपिल शर्मा के साथ हुई अनबन के चलते फिर कभी सुनील ग्रोवर ने शो में नज़र ना आना ।
सुनील ग्रोवर ने कई शो और कुछ फिल्में भी की है ।
लेकिन कॉमेडी इन्होंने हर बार कमाल की है ।
बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े सुनील ग्रोवर सबको हंसा देते है ।
सनी खुद कुछ नहीं लिखता ये तो प्रभु,नीलू दीदी,और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी के हाथों में लिखने के लिये कलम पकड़ा देते है ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments