
जो आते है हर वक्त गरीब और जरूरत मंद लोगों के काम
एक और पोस्ट आज जन्मदिन के मौके पर प्रभु,नीलू दीदी और मां के आशिर्वाद से कर रहा हूं सोनू सूद सर के नाम ।
सोनू सूद सर तो है इंसानियत की एक बेहतरीन मिसाल ।
लोगों के काम आते है ये हर महीने सारा साल ।
किसी गरीब और जरूरत मंद से सोनू सूद सर ने कभी उसकी जात पात नहीं पूछी ।
जरूरत मंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा सेवा करने की बात सोनू सूद सर को सूझी ।
लॉकडाउन में जरूरत मंद लोगों तक राशन तक पहुंचाया।
इतना ही नहीं लॉकडाउन में फंसे कई लोगों को उनके घर तक सही सलामत भी सोनू सूद सर ने अपनी टीम के साथ मिल के पहुंचाया ।
ना जाने कितने मरीजों को आज तक सोनू सूद सर ने इलाज़ करवाया ।
जो पैसों की वजह से पढ़ नहीं पाते थे बच्चे उन बच्चों का भी सोनू सूद सर ने अच्छे स्कूलों में एडमिशन करवाया ।
कहने को सोनू सूद सर फिल्मों में अक्सर एक विलन की भूमिका में ही नज़र आते ।
लेकिन असली ज़िन्दगी में सोनू सूद सर गरीब,और जरू
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments