
आये दिन औरतों के साथ ऐसे अपराध बढ़ते ही जा रहे।
क्यों ऐसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे ।
रोज़ कही ना कही किसी औरत के साथ बलात्कार हो जाता ।
किसी ना किसी सिरफिरे द्वारा कोई ना कोई लड़की को रोज़ छेड़ा जाता ।
कितने दुःख से कहना पड़ रहा आज हमारे देश में छोटी छोटी बच्चियों से लेकर बूढ़ी औरतों के साथ अक्सर बलात्कार हो जाता ।
आज हर मां बाप को अपनी बहू बेटियों की इज्ज़त को लेकर यहीं डर बहुत सताता ।
जम्मू कश्मीर से धारा 370को हटाया गया ।
बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे अपराधों को रोकने के लिये क्यों कड़े से कड़ा कानून अभी तक ना बनाया गया ।
जो लोग किसी लड़की का करते है बलात्कार ।
ऐसे लोग इंसान नहीं होते है सबसे बड़े शैतान ।
दामिनी,निर्भया,ना जाने कितनी दर्दनाक घटनाएं अब तक हो चुकी है ।
देश की कितनी बेटियां अपनी इज़्ज़त के साथ साथ अपनी जान तक गवां चुकी है ।
क्यों आज कोई लड़की और उसके मां बाप अपनी बेटी को घर से बाहर भेजते वक्त घबराते है ।
बेटी को आने में ज़रा सी देर क्या हो जाएं मां बाप अपनी बेटी को बार बार फ़ोन मिलाते है ।
अब तो सरकार को नींद से जागना पड़ेगा ।
बहुत हुआ अब तो बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे अपराधों को कम करने के लिये कड़े से कड़ा कानून बनाना पड़ेगा ।
जब इस देश की हर बहू,बेटी सुरक्षित होगी ।
असली तरकी तो हमारे देश की उस दिन होगी ।
इस देश के किसी भी नेताओं को किसी बेटी का दर्द कहा समझ में आता है ।
क्योंकि इन्हें तो बस एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़वाना कर गंदी राजनीति करना अच्छे से आता है ।
मंदिर,गुरुद्वारे और मस्जिद तो हम जब मर्ज़ी बना लेंगे ।
अगर आज सरकार कोई ठोस कानून बना दे तो ना जाने हम इस देश की कितनी बहू,बेटियों के साथ होने वाले ऐसे अपराधों को रोक लेंगे ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर पता नहीं इस नादान सनी से क्या क्या लिखवा लेंगे✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments