
दिन है आज बड़ा खास।
क्योंकि जन्मदिन है बॉलीवुड अदाकार संजय दत्त का आज।
चलो फिर करवाते है इनके बारे में कुछ लिखवाने की शुरुवात।
मां नरगिस और पिता इनके थे सुनील दत्त।
दोनों ही अपने जमाने के सुपर स्टार थे इस बात में कोई नहीं था शक।
संजय दत्त को पहली फिल्म रेशमा और शेरा मिली थी।लेकिन असली पहचान इन्हें फिल्म रॉकी से मिली थी।
लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही मां नरगिस का इस दुनिया से चले जाना।
पूरे परिवार का टूट के बिखर जाना।
संजय दत्त को नशे की लत लग जाना।
खुद के ही एक दोस्त ने संजय दत को नशा करने पर लगा देना ।
जिसके बाद संजय दत को इलाज़ के लिऐ पिता सुनील दत्त ने विदेश भेज देना।
जब डॉक्टरों ने इनसे पूछा कौन कौन सा किया है आपने नशा।
तब संजय दत्त ने कहा था ऐसा कोई नशा नहीं बचा जो मैंने ना हो चखा।
डॉक्टर ये बात सुनके हो गये थे हैरान।
जिंदा कैसे है अब तक ये इंसान।
काफ़ी देर तक चला संजय दत का इलाज़।
किया था संजय दत्त ने फिर फिल्मों में कम बैक।
लेकिन तभी इनसे हुआ बहुत बड़ा अपराध।
मुंबई बम बलास्ट में आ गया इनका नाम।
आतंकवादियों की मदद करना और कई गैर कानूनी हथियार अपने घर पे रखने का लगा था इनपे इल्ज़ाम।टाडा के तहत किया पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments