राजेश खन्ना साहब's image
International Poetry DayPoetry3 min read

राजेश खन्ना साहब

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH July 18, 2022
Share0 Bookmarks 53750 Reads0 Likes

पूरे बॉलीवुड की जो थे शान ।

आज ही के दिन राजेश खन्ना साहब की चली गई थी जान ।


बाबू मोशाय डायलॉग उनके चाहने वाले आज भी भूल ना पाये

बड़े गंभीर रोल इन्होंने निभाये ।

सच सच बताना राजेश खन्ना आज किस किस को याद आये

इनके जैसे अदाकार फिर फिल्म जगत को मिल ना पाये।


पंजाब के अमृतसर ज़िले से था इनका संबंध ।

राजेश खन्ना की एक्टिंग का था अपना ही एक अलग रंग।


इनके चाचा ने था इन्हें पाला ।

अभिनेता जितेंद्र और इन्होंने बहुत वक्त साथ में निकाला।


राजेश खाना के पिता इनके अभिनेता बनने के सख्त खिलाफ़ थे

लेकिन ये तो फ़िल्मों में खुद को लाने के लिऐ किसी भी कीमत पे त्यार थे। 


ऐक बार राजेश खन्ना साहब ऑडिशन देने 10हज़ार लड़को में गये।

8लड़के रहने के बाद आखिर में राजेश खन्ना ही विजेता बने।


इनकी पहली फिल्म(आखरी खत) का ऑस्कर के लिऐ नामांकन के लिऐ जाना।

क्या बूढ़े

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts