
पापा हर साल की तरह आज आपका जन्मदिन आना।हम में से किसी को भी नहीं पता था हमारी मां ने हम सबको छोड़कर इतनी जल्दी प्रभु के पास चले जाना।
पापा आपके प्यार में बड़ा है दम।
लेकिन आपके बारे में लिखने के लिये शब्द पड़ जाएंगे मेरे पास हमेशा कम।
सारा दिन प्रभु से करते हो आप प्राथना ।
आज कल बहुत कम लोग करते है आपके जैसी अराधना।
मां के जाने के बाद अब हम सबके लिये पापा सबकुछ बस आप हो।
अब हमारी सारी दुनियां आप हो।
मेरी उम्र भी पापा आप को लग जाये।
जल्दी से जल्दी आपकी सेहत बिल्कुल ठीक हो जाये।
मानता हूं ज़ख्म मां के जाने का कभी नहीं भरेगा।
प्रिंस जीजू आप भी अभी अभी कुछ दिन पहले हम सबको रोता हुआ छोड़ के चले गये कोई भी आपकी तरह हमें प्यार नहीं करेगा ।
अपनी मां से मैंने वादा किया है उसका बेटा सनी अब किसी से नहीं लड़ेगा।
चुप चाप मुझे सब कुछ देखते है रहना।
किसी से अब मैंने कुछ नहीं है कहना।
किसी से मुझे कोई ना गिला है।
मां जैसा प्यार इस दुनियां में कभी किसी और से किसी को ना मिला है।
प्रभु,नीलू दीदी और मां का जब जब मुझे आशिर्वाद मिले हाथ सनी के लिखने के लिये अपने आप चला है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments