
आज है14जून ।
इस दिन को सुशांत के चाहने वाले कभी भी नहीं पायेंगे भूल।
सुशांत आपको गुज़रे पूरे हुऐ दो साल ।
आपके घरवालों का आज भी आपको याद करके हो रहा होगा रो रो के बुरा हाल।
किसे पता था ऐक दिन ऐसा भी आयेगा।
परदे पे सबको हंसाने वाला ऐक दिन अपने घर वालों और चाहने वालो को इतना रुला के छोटी सी उम्र में हमेशा हमेशा के लिये इस दुनियां से चला जायेगा।
बॉलीवुड उसकी कमी कभी नहीं पूरी कर पायेगा।
जो भी अच्छे कलाकार इस दुनिया से चले गये।
उनकी जगह तो कोई भी ना ले सके।
सुशांत सिंह की मौत आज भी पहेली।
रिया चक्रवर्ती थी इसकी सहेली।
इल्ज़ाम रिया पे सुशांत को डर्ग्स देने का आया।
छोड़ दिया सुशांत को अकेले डिप्रेशन में क्यों रिया को सुशांत पे तरस ना आया।
पैसों का था रिया से लेन देन।
ऐक महीने तक जाना पड़ा था रिया को जेल।
आज तक सुशांत के घर वालों को ना मिला इंसाफ।
बहनें आज भी रोती होंगी कर कर के सुशांत को याद।
अपनी मां को सुशांत करता था बहुत प्यार।
लगता इसलिये चला गया अपनी मां के वो पास।
इस मतलबी दुनिया ने सुशांत को बहुत रुलाया।
लेकिन उसकी अच्छी अदाकारी को लोगों को ने अपने दिलों में बसाया।
सुशांत का था बस ऐक सपना।
बॉलीवुड में नाम हो मेरा अपना।
मेहनत हद से ज्यादा सुशांत ने की ।
फिल्में ऐक के बाद एक सुशांत ने बड़ी की ।
लिखने के लिये अपने बेटे सनी के हाथों में प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने कलम दी✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments