
जिसे गुज़रे हुऐ हो गया एक ज़माना।
एक वक्त ऐसा भी था जब हर कोई था मीना कुमारी की खूबसूरती का दीवाना।
जब मीना कुमारी पैदा हुई इनके मां बाप के पास नहीं थे पैसे।
सोचा था मां बाप ने इस बच्ची को पालेंगे कैसे।
मां बाप ने मीना कुमारी को यतीम खाने छोड़ने जाना।लेकिन जब वापिस चलने लगे मीना कुमारी के पिता का मन बदल जाना।
वापिस अपनी बेटी मीना को मां बाप ने लेकर घर आना।अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिलाना।
7साल की उम्र में अपने कैरियर की थी शुरुवात।
अपने कंधे पे उठा लिया था पूरे परिवार का भार।
फिल्म(बैजू बावरा)ने मीना कुमारी को सफ़लता दिलाई।उसके बाद तो एक से बढ़कर एक हिट फिल्में इनकी आई।
राज कपूर मीना कुमारी की खूबसूरती में ऐसे खो जाते थे।अक्सर मीना कुमारी को देखकर अपने डायलॉग तक भूल जाते थे।
एक सीन का कई बार होता था रीटेक।
मीना कुमारी जब भी सामने आती थी अच्छे अच्छे अभिनेता की ज़ुबान पे लग जाती थी ब्रेक।
उस ज़माने में और भी अभिनेत्रियां थी।
लेकिन मीना कुमारी की फीस उन सबसे ज्यादा थी।
किस किस फिल्म का लिखूं मैं नाम।
बड़ी बड़ी फिल्मों में मीना कुमारी ने किया है काम।
कमल अमरोही का इनकी ज़िंदगी में आना।
दोनों ने मिलके अपना घर बसाना।
जब भी किसी अभिनेता ने मीना कुमारी के क़रीब आना।कमल अमरोही का इस बात को लेकर काफ़ी विवाद बढ़ जाना।
मीना कुमारी ने धर्मेंद्र का भी बहुत निभाया था साथ।
जब मुश्किल थे धर्मेंद्र के हालात।
खुशी मनाने से पहले ही इनकी ज़िंदगी में कोई ना कोई दुख आया।
लेकिन दुख कभी किसी का ना कोई समझ पाया।
धर्मेंद्र की भी थी मीना कुमारी दीवानी।
बड़ी दर्द भरी रही इनकी जिंदगी की कहानी।
सारा दिन कमल अमरोही से परेशान रहना।
मीना कुमारी ने अपने दिल का दर्द किसी से ना कहना।
गम कम करने के लिऐ इन्होंने लिया शराब का सहारा।लेकिन इन्हें शराब की ऐसी लत लग गई ये हो गई बेसहारा।
पाकीजा फिल्म जब पर्दे पे आई।
उसके कुछ दिनों के ही इस महान अभिनेत्री की मौत की ख़बर आई।
इतनी बड़ी और खूबसूरत अभिनेत्री थी मीना कुमारी।
जब तक प्रभु,नीलू दीदी,और मां का आशिर्वाद मिलता रहेगा लिखना रखेगा सनी जारी✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments