मिल्खा सिंह (एक मिसाल)'s image
International Poetry DayPoetry3 min read

मिल्खा सिंह (एक मिसाल)

JAGJIT SINGHJAGJIT SINGH June 19, 2022
Share0 Bookmarks 57636 Reads0 Likes

पूरा देश पिछले साल आज ही के दिन बहुत रोया था ।

जब हमने महान एथलीट रफ़्तार के जादूगर के नाम से जाने जाते मिल्खा सिंह को खोया था ।


चलो मिल्खा सिंह के बारे में कुछ बताया जाये।

 कह के प्रभु और नीलू दीदी से इनके बारे में लिखवाया जाये।


तबियत इनकी उस वक्त पिछले कई दिनों से चल रही थी खराब।

तब कुछ दिन पहले ही हुआ था इनकी पत्नी का देहांत। दोनों हुऐ थे करोना बीमारी का शिकार।


(गोविंदपुरा) पाकिस्तान में मिल्खा सिंह जी का जन्म होना।

भारत पाकिस्तान के बटवारे के वक्त बड़ी छोटी उम्र में ही अपने मां बाप और भाई बहनों को इन्होंने खोना। 

जिन्हें याद करके अक्सर इन्होंने कई बार रोना।


अपने भाई मलखान के कहने पे मिल्खा सिंह जी ने दिल्ली आना।

फिर भाई के बार बार कहने पे सेना में भर्ती होने के लिये जाना।


3बार कोशिश करने के बाद चौथी बार में मिल्खा सिंह जी को जगह मिली ।

अपनी पहली 80 रेस में से 77में इन्हें जीत मिली।


पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान की तरफ से इन्हें (फ्लाइंग सिख)का नाम मिला था।

मिल्खा सिंह जी कहते थे मुझे मेरी ज़िन्दगी में हुऐ दो हादसों से बहुत दर्द मिला था ।


 पहला मां बाप का इस दुनिया से चले जाना।

और दूसरा रोम ओलंपिक में गोल्ड मेडल

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts