
हिंदू धर्म को बचाने के लिये जिस महान गुरु जी ने अपना सीस तक था कटवाया ।
हिंद की चादर कहे जाने वाले महान गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का आज शहीदी दिवस आया।
मुगल बादशाह औरंगजेब अपनी पूरी ताकत लगा के भी महान गुरु तेग बहादुर जी से इस्लाम धर्म कभी कबूल ना करवा पाया।
युगों युग बीत गये लेकिन झूठ कभी सच से आज तक ना जीत पाया।
हिंदू धर्म पे जब बहुत बड़ा ख़तरा था आया।
वो गुरु तेग बहादुर जी ही थे जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर
हिंदू धर्म को था बचाया।
जिनकी याद में दिल्ली में गुरुद्वारा शीश गंज और गुरुद्वारा रकाब गंज बनाया।
गुरु तेग बहादुर जी की बहादुरी के किस्से थे बहुत बड़े।
जिसने भी कभी मासूमों पे ज़ुल्म किया गुरु तेग बहादुर जी उसके खिलाफ़ डट कर हो जाते थे खड़े।
औरंगजेब कभी गुरु जी को हरा नहीं पाया।
गुस्से में आकर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी का सर कलम करने का हुक्म सुनाया।
जब श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हंसते हंसते अपना सीस कटवाया था।
तब जाकर हिंदू धर्म बच पाया था।
इसलिए आज सब गुरुद्वारे सजे है ।
सब लोग सुबह सुबह माथा टेकने और गुरु पिता का आशिर्वाद लेने गुरुद्वारे जा रहे है ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी से सुबह की पहली पोस्ट इतने महान गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के बारे में लिखवा रहे✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments