
आज करूंगा उनकी बात।
सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है आज।
गुरु अर्जुन देव जी थे बड़े महान। किये थे इन्होंने बहुत बड़े बड़े काम।
आज भी पूरी दुनियां देती है इनकी मिसाल।
गुरु अर्जुन देव जी ने संत मिया मीर से दरबार साहब की नीव रखवाना।
दरबार साहब की चारों दिशाओं की तरफ़ दरवाज़े लगवाना।
मुगल बादशाह जहांगीर के बेटे खुसरो ने अपने पिता जहांगीर के खिलाफ़ बगावत करके पंजाब गुरु अर्जुन देव जी के पास चले आना ।
इस बात पे मुगल बादशाह जहांगीर ने बहुत ज्यादा नाराज़ हो जाना ।
फिर मुगल बादशाह जहांगीर ने गुरु अर्जुन देव जी को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया ।
गुरु अर्जुन देव जी को भीषण गर्मी होने के बावजूद गर्म तवे पर बिठा के गर्म रेत और गुरु जी के ऊपर तेल डाल के हद से ज्यादा ज़ुल्म किया ।
फिर गुरु अर्जुन देव जी ने अपना शरीर त्याग दिया ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर लिखने के लिये हर बार अपना आशिर्वाद दिया✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments