
जिन्हें दुनियां छोड़कर गये हुऐ आज हुआ पूरा एक साल ।
दिलीप कुमार साहब अदाकार थे बा कमाल ।
(98) साल की उम्र में दिलीप साहब का सांसों से साथ छूटा।
जब आई थी दिलीप साहब की मौत की ख़बर इनके चाहने वालों का इस बात से दिल था टूटा ।
कई दिनों से चल रहे थे बीमार।
साल 2020से बॉलीवुड से बुरी ख़बर ही क्यों आ रही हर बार।
दलीप कुमार साहब जैसा संजीदा रोल पूरा बॉलीवुड मिलके ना कर पायेगा।
दलीप कुमार साहब को कभी कोई नहीं भूल पायेगा।
असली नाम था इनका यूसुफ खान।
आज ऐसा कोई इंसान ना होगा जो दलीप कुमार का जानता हो नाम।
44साल की उम्र में सायरा बानो से की थी इन्होंने शादी।उम्र थी तब सायरा बानो की इनसे आधी (22)।
हर मोड़ पे दिया दोनों ने ऐक दूसरे का साथ।
दोनों करते थे ऐक दूसरे से हद से ज्यादा प्यार।
दिलीप कुमार साहब थे ऐक दमदार कलाकार।
अगर इनकी ऐक ऐक फिल्म का नाम लिखूं तो खत्म हो जायेगा दिन हो जायेगी रात।
फिल्म (अंदाज़) से मिली थी इनको असली पहचान।
ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार अपनी अदाकारी से डाल देते थे फिल्म में जान।
मुगले आज़म फिल्म ने कई रिकॉर्ड को था थोड़ा।
पिछले साल 7:30बजे दिलीप कुमार ने इस संसार को था छोड़ा।
पूरी दुनिया में इनके चाहने वालों की आंखे हो गई थी उस वक्त नम।
दिलीप कुमार साहब के जाने का सायरा बानो को था सबसे बड़ा था गम।
प्रभु,नीलू दीदी और मां अपने बेटे की हिम्मत होने नहीं देते कभी कम ✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments