
आज करूंगा कटरीना कैफ़ की बात
क्यों की जन्मदिन है इनका आज।
चलो करते है इनके बारे में लिखने की शुरुवात।
सलमान खान का इनको फिल्म इंडस्ट्री में लाना
बड़ी बड़ी फिल्में कैटरीना कैफ़ को दिलाना
हिंदी भाषा को आज भी अच्छे से कैटरीना कैफ़ ने ना बोल पाना।
हर फिल्म के लिऐ खुद को किया इन्होंने त्यार
ज़िंदगी की पहली फिल्म रही थी इनकी बेकार ।
अपने चाहने वालों और पूरे बॉलीवुड को चौंका दिया था
जब कैटरीना कैफ़ ने विक्की कौशल के साथ अपना घर बसाने का फ़ैसला लिया था ।
कैटरीना कैफ़ की कई फिल्में हुई है बहुत बड़ी हिट ।
एक्शन रोल हो या रोमेंटिक हर रोल में कैटरीना कैफ़ खुद को पूरी तरह से कर लेती फिट ।
विदेश से आकर कैटरीना कैफ़ ने नाम और पैसा दोनों कमा लिया
किसी मुश्किल भरे रोल को भी कैटरीना कैफ़ ने बड़ी आसानी से निभा लिया ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने लिखने के लिये अपने बेटे सनी के हाथों में कलम को थमा दिया✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments