
जनता के दिल का हाल चुनावों के नतीजे आ गये आज ।

सब चुनावों के नतीजे आ गये ।
जिन उम्मीदवारों की उम्मीद नहीं थी वो जीत गये कई बड़े बड़े उम्मीदवार हार गये।
बड़े दिनों से था चुनावो के नतीजों का इंतज़ार ।
बन गई देखो पंजाब में आम आदमी और हर तरफ़ फिर से बीजेपी सरकार।
कांग्रेस पार्टी का सोचा नहीं था इतना होगा बुरा हाल ।
बड़े बड़े धुरंधरों की हुई हार ।
फिर से हुई मोदी जी की जय जय कार ।
आ गये चुनावों के नतीजे अब पड़ेगी जनता पर महंगाई की मार ।
कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया ।
तेल कंपनियों को रेट बढ़ाने का मौका मिल गया ।
सिर्फ़ पेट्रोल और डीज़ल के दाम नहीं बढ़ेंगे ।
हर चीज़ के दाम अब बहुत ज्यादा बढ़ेंगे ।
आम इंसान की किसी भी नेता ने इतनी महंगाई को लेकर ना कभी फिक्र की ना कभी करेंगे ।
पता नहीं गरीब और मिडिल क्लास वाले लोग कैसे इतनी महंगाई में गुज़ारा करेंगे ।
पंजाब के लोगों ने केजरीवाल और भगवंत मान को मौका दिया।
भगवंत मान की मां की दुआओं ने अपना काम किया ।
पंजाब के लोग कहते है केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत काम किया।
पंजाब के लोग अच्छा और सस्ता इलाज़ थे चाहते ।
अपने बच्चों के लिये अच्छे स्कूल और बेहतर कॉलेज थे हर मां बाप काफ़ी समय से थे चाहते ।
इसलिए पंजाब में एक बार आम आदमी की सरकार पंजाब के लोग थे चाहते ।
जिन नेताओं को अहंकार था खुद पर बड़ा ज्यादा ।
ऐसे नेताओं को सबक सिखाना देश की जनता को अच्छे तरीके से है आता ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां की दुआओं के बिना तो सनी से एक शब्द तक कभी लिखा नहीं जाता✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments