
2012 में जिस अभिनेत्री ने सिर्फ़ 17साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत कर था दिखाया ।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक उर्वशी रौतेला का आज जन्मदिन आया ।
उर्वशी रौतेला का जन्म उत्तराखंड नैनीताल में हुआ ।
खूबसूरती देखकर इनकी हर कोई इनका दीवाना हुआ ।
चलो आज उर्वशी रौतेला के बारे में बताएं ।
मुझे नहीं पता प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां क्या सोच कर अपने बेटे सनी के हाथों में लिखने के लिये इतनी भारी कलम को पकड़ाए ।
अपने स्कूल के दिनों में ही उर्वशी रौतेला ने मॉडलिंग करनी शुरू की थी ।
अपने कैरियर की पहली फिल्म उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ( सिंह साहब द ग्रेट) की थी ।
इसके बाद उर्वशी रौतेला हनी सिंह के गाने लवडोज में नज़र थी आई ।
फिल्म ग्रैंड मस्ती में भी उर्वशी रौतेला नज़र थी आई ।
उर्वशी रौतेला की तरह उर्वशी की मां भी खूबसूरत है हद से ज्यादा।
तभी तो कपिल के शो में जब उर्वशी रौतेला अपनी मां के साथ गई थी तो कपिल को हर किसी अभिनेत्री के साथ फ्लर्ट करना बड़े अच्छे से है आता ।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां के आशिर्वाद के बिना सनी से एक शब्द तक लिखा नहीं जाता✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments