HAPPY BIRTHDAY SUNDAR PICHAI SIR's image
Share0 Bookmarks 161 Reads0 Likes

जन्मदिन है जिनका आज।

इंसान है जो बेहद खास।


नाम है उनका सुंदर पिचाई।

उनके द्वारा बनाये हुऐ कई सॉफ्टवेयर ने पूरी दुनियां में धूम मचाई।

भारत की गरिमा इन्होंने पूरी दुनिया में बढ़ाई। 


ऐक बार इनकी बेटी ने पूछा था इनसे ऐक फूल का नाम।

जिसके बारे में नहीं था इन्हें कोई ज्ञान।

तब ऐक और फूल इनकी बेटी लेकर आई। 

वो ही सवाल फिर इनकी बेटी दोहराई।

लेकिन फूल की जानकारी कैसे दू इनके दिमाग में ये बात तब सुंदर पिचाई को समझ ना आई।


इनकी बेटी ने कहा पापा इतनी पढ़ाई का क्या फायदा। 

फूलों के बारे में आपके पास तो ज्ञान है नहीं आधा।


तब सुंदर पिचाई का सर चकराया।

दिमाग में इनके ऐक सवाल आया।

अगर मेरा जैसे पढ़े लिखे इंसान का ये है हाल।

आम इंसान को कोई जानकारी चाहिए होती होगी तो वो कितना होता होगा परेशान।


सोच लिया था तब सुंदर पिचाई ने ऐसा सॉफ्टवेयर पड़ेगा बनाना।

जिससे लोगों को कुछ भी ढूंढने की परेशानी स

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts