
फिल्म शेरशाह में जिन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा का लाज़वाब रोल था निभाया।
आज बॉलीवुड के उसी अदाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्मदिन है आया।
चलो सिद्धार्थ मल्होत्रा की ज़िन्दगी में कुछ बातें बताते है।
सनी खुद कभी कुछ नहीं लिखता ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी से रोज़ कुछ ना कुछ लिखवाते है।
जन्म और पढ़ाई लिखाई सिद्धार्थ मल्होत्रा की दिल्ली शहर से हुई थी।
कैरियर की शुरुवात इनकी मॉडलिंग से शुरू हुई थी।
मां बाप अपने बेटे सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंजीनियर बनाना चाहते थे।
लेकिन सिद्धार्थ पढ़ाई में कोई दिलचस्पी ना होने के कारण अक्सर रब्बी खेलने चले जाते थे ।
सबसे पहले सिद्धार्थ ने मॉडलिंग की दुनियां का रुख किया था लेकिन इस काम में मन ना लग पाने के कारण सिद्धार्थ ने फिल्मों की तरफ़ अपना रुख किया ।
अपनी कमाल की अदाकारी से सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी हर फिल्म को खास बना दिया।
पहली फिल्म इन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की थी।
फिल्म ये दर्शकों ने खूब पसंद की थी।
आलिया भट्ट के साथ कई बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर की खबरें सामने आई।
लेकिन कभी ना सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ बोल पाये ना कभी आलिया भट्ट इस बात को लेकर कुछ बोल पाई।
सूरत सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई लड़कियों को लगती है बड़ी प्यारी।
इसीलिए सिद्धार्थ पे आज लड़किया मरती है ढेर सारी।
कलम प्रभु और नीलू दीदी की है इसलिए तो लिखना है है जारी।
मां तेरी याद आती है बारी बारी✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments