Happy Birthday Shraddha Kapoor's image
Share0 Bookmarks 43 Reads0 Likes

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्री आई ।

प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर जन्मदिन के दिन आज की पोस्ट बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सफ़ल अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के बारे में लिखवाई ।


चलो आज इनके बारे में भी बताएं ।

पता नहीं क्या सोच कर प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां मिलकर अपने बेटे सनी से लिखवाएं ।


इनके पिता शक्ति कपूर को आज हर कोई है जानता ।

शक्ति कपूर जैसी अदाकारी किसी से भी ना होगी आज हर कोई ये बात मानता ।


मां का नाम शिवांगी कपूर ।

श्रद्धा के भाई का नाम है सिद्धार्थ कपूर ।


श्रद्धा कपूर,टाइगर श्राफ और अभिनेत्री आथिया शेट्टी एक ही स्कूल में थे पढ़े ।

आज ये तीनों फिर से एक साथ बॉलीवुड में अपनी अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े ।


अपने फिल्मी कैरियर की शुरुवात श्रद्धा कपूर ने फिल्म तीन पत्ती से की थी।

फिल्म सफ़ल तो नहीं हुई लेकिन लोगों ने श्रद्धा के काम की खूब तारीफ़ की थी ।


फिल्म आशिक़ी 2ने श्रद्धा को असली पहचान दिलाई।

दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई ।

इसके बाद तो श्रद्धा की एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, फ्लाइंग जट, हाफ गर्लफ्रैंड, और स्‍त्री जैसी कई हिट फिल्‍में और भी आई।


मुझे तो याद भी नहीं प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर अब तक ना जाने कौन कौन सी पोस्ट अपने बेटे सनी से लिखवाई✍️

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts