
गब्बर के नाम से जो हुऐ क्रिकेट की दुनियां में बहुत मशहूर।
मां कहती है मेरे बेटे सनी प्रभु,नीलू दीदी और मेरा आशिर्वाद तुझ से ही लिखवायेगा जरूर।
भारतीय क्रिकेट टीम में जो ओपनिंग बल्लेबाज़ की भूमिका है निभाते।
चलो आज बल्लेबाज़ शिखर धवन के बारे में कुछ खास बातें बताते।
दिल्ली के है ये रहने वाले।
बहुत लोग है इन्हें गब्बर गब्बर कहने वाले।
परिवार शिखर धवन का करता था अपना कारोबार।
लेकिन शिखर धवन ने खुद को किया क्रिकेट खेलने के लिये बिल्कुल त्यार।
पहली बार तब हुआ था इनका सुर्खियों में आना।
जब साल 2004में अंडर 19 के वर्ल्ड कप में इन्होंने 505रन बनाना।
लेकिन इतनी अच्छी बल्लेबाज़ी करने के बावजूद भी इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह ना मिल पाना।
वक्त ने इनसे लंबा इंतज़ार करवाया।
अपनी बल्लेबाज़ी पे इन्होंने और ध्यान लगाया।
तब जाकर इन्होंने साल 2010 में भारतीय टीम में खेलने का मौका पाया।
अपनी टीम के लिये इन्होंने कई रन बनाये।
कई एहम मैच भी इन्होंने अपनी टीम को जीतवाये।
शिखर धवन कहते है प्यार का क्या है ये तो अपने से 10साल बड़ी लड़की से क्या 2बच्चों की मां से भी हो जाये।
लेकिन ये भी सच है बड़े बड़े लोगों का पता नहीं चलता कब तलाक हो जाये ।
वक्त आजकल इनके साथ भी नहीं चल रहा है।
इसलिए ये धाकड़ बल्लेबाज़ कभी भारतीय टीम के अंदर तो कभी बाहर चल रहा है।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने दिया अपने बेटे सनी को आशिर्वाद इसलिए तो सनी का हाथ लिखने के लिये अपने आप चल रहा है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments