
जन्मदिन आज मेरे जिगर के टुकड़े छोटे भाई मनी का आया है।
देखते है आज प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर अपने बेटे सनी से क्या लिखवाया है।
इस बार जन्मदिन के दिन सुबह उठते ही मां तूने अपने मनी को अपने गले से नहीं लगाया।
याद है मां मुझे आज तुझे हमसे जुदा हुऐ 3महीने हुऐ पूरे।
तेरे बिना मां हम हमेशा रहेंगे अधूरे ।
मां कहती है सनी मेरे बेटे कलम पकड़ ले अपने हाथों में प्रभु और नीलू दीदी की दी हुई और अपने छोटे भाई मनी भाई के बारे में आज लिखकर दिखा दे।
जो सच है मेरे प्यारे बेटे मनी की ज़िन्दगी का वो एक एक बात सनी तू उसके बारे में बता दे ।
एक अच्छे बेटे होने का मनी भाई ने हर बार फर्ज़ निभाया है।
खुद की ज़िन्दगी कैसी चल रही है ये कभी भी हमारे मनी भाई ने किसी को नहीं बताया है।
जब भी किसी को जरूरत पड़ती है आधी रात को मनी भाई को फ़ोन मिला लेते।
मनी भाई कहते है कभी भी किसी को मेरी जरूरत पड़ सकती है इसलिए हमारे मनी भाई कभी भी अपने फोन को साइलेंट पे नहीं लगाते।
ठंड जितनी मर्ज़ी पड़ रही हो परवाह नहीं करते मनी भाई सोचने नहीं किसी की भी मदद करने चले जाते।
इसलिए तो अक्सर लोग इन्हें डॉक्टर साहब कह कर बुलाते।
जितना भी लिखूं अपने भाई मनी के लिये बहुत कम होगा।
एक बात दावे के साथ कह सकता हूं मैं दुनियां में भाई तो बहुत होंगे लेकिन मेरे मनी भाई जैसा कोई भाई ना होगा।
मनी भाई कहते है मुश्किलें तो आयेंगी ज़िन्दगी में बहुत लेकिन मुश्किल घड़ी में भी इंसान को जरूर मुस्कुराना चाहिए।
मुश्किलों से बड़ा इंसान का हौंसला होता है ये बात याद रखनी चाहिए ये बात इंसान को कभी भी भूलनी नहीं चाहिए।
दिल मेरे मनी भाई का सचमुच बहुत है बड़ा ।
जब भी मुश्किल आई मुझ पर मेरा मनी भाई हो जाता मेरे हर सुख दुख में हमेशा सबसे पहले खड़ा।
इस जन्म तो मैंने कोई नहीं लेकिन पिछले जन्म जरूर कोई पुण्य किया होगा।
तभी तो प्रभु ने मुझे इस दुनियां का सबसे अच्छा और प्यार करने वाला भाई मनी भाई के रूप में मुझे दिया होगा।
वर्ना मैंने तो ऐसे भी देखे है अपनी ज़िन्दगी में कई भाई ।
जिसे अपने देवता समान भाई को पिछले कई सालों से लूटते हुऐ कभी भी जरा सी भी शर्म नहीं आई।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने मिलकर अपने बेटे सनी को सारी रात जाग कर लिखवाई✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments