Happy Birthday Michal jorden's image
Share0 Bookmarks 35 Reads0 Likes

 बास्केटबाल की दुनियां में जिन्होंने खूब नाम कमाया ।

उनके खेल को आज तक कोई भी भूल ना पाया । बास्केटबॉल के किंग कहे जाने वाले माइकल जॉर्डन का आज जन्मदिन आया ।


आज की पोस्ट में इनके बारे में कुछ बताया ।

लिखना तो मुझे प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां आप तीनों मिलकर सिखाया । 


माइकल के पिता ने इन्हें कई बार था आजमाया ।

माइकल जॉर्डन जब बच्चे थे तब उनके पिता ने उन्हें अपने पास बुलाया।

 और एक मामूली सी टी शर्ट को 2डॉलर में बेचने का हुकम सुनाया ।


माइकल जॉर्डन ने सोचा ये कैसे होगा फिर अपना दिमाग लगाया और उस टी शर्ट को अच्छी तरह से धो कर बेच कर दिखाया ।


1 दिन फिर से माइकल जॉर्डन के पिता ने उन्हें अपने पास बुलाया अगली बार उन्होंने माइकल को एक नया हुकम सुनाया।


और एक एक टी शर्ट को 20डॉलर में बेचने का हुकम सुनाया।

 उन्होंने उस कपड़े की अच्छी तरह धुलाई की और अपने एक दोस्त के पास ले जाकर उस पर मिकी माउस का स्टीकर चिपकाया। 

इस बार माइकल जॉर्डन ने उस टी शर्ट को 20डॉलर में बेचने के साथ साथ टी शर्ट खरीदने वाले से 5 डॉलर अलग इनाम भी पाया ।

 

हद तो तब हो गई जब एक टी शर्ट को माइकल जॉर्डन के पिता ने एक और टी शर्ट को $200 डॉलर बेचने को लेकर माइकल को फिर आजमाया ।

लेकिन माइकल जॉर्डन

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts