
अपनी गेंदबाजी से जो बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को कर देते है गुमराह।
जन्मदिन है जिनका आज नाम है उनका जसप्रीत बुमराह।
सिख परिवार से जसप्रीत बुमराह का परिवार है जुड़ा।
आज क्रिकेट की दुनियां में नाम है इनका बहुत बड़ा।
अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ आज इनसे खोफ़ खाते है।
डेथ ओवरों में तो ये तो ये और भी बड़ा रोल निभाते है।
ऐसी खतरानक योरकर डालते है अच्छे अच्छे बल्लेबाजों भी चकमा खा जाते है।
अपने कैरियर की शुरवात इन्होंने 2013 में आईपीएल में मुंबई इंडियन की तरफ़ से खेलते हुऐ की थी।
बंगलौर के साथ था ये मैच जिस में बुमराह ने अपने पहले ही मैच में तीन विकेट ली थी।
उसके बाद भारतीय टीम में इन्होंने अपनी जगह बना ली।
बड़े से बड़े बल्लेबाजों की इन्होंने विकेटे निकाल ली।
गेंदबाज तो है ये पूरे चुस्त।
लेकिन कई बार फील्डिंग में दिखाई देते है ये थोड़े सुस्त।
संजना गणेशन से इन्होंने के साथ जसप्रीत बुमराह ने शादी रचाई।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने अपने बेटे सनी से ये पोस्ट लिखवाई✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments