
अभी तीन साल पहले जो अभिनेत्री बॉलीवुड में आई ।
आज की पोस्ट जन्मदिन के मौके पर जाह्नवी कपूर के बारे में लिखवाई ।
पिता इनके है बोनी कपूर और मां श्रीदेवी को कौन नहीं जानता।
श्रीदेवी कितनी कमाल की अभिनेत्री थी हर कोई ये बात आज भी है मानता ।
जाह्नवी कपूर की सगी बहन का नाम है खुशी कपूर ।जाह्नवी की एक स्टेप सिस्टर भी है अंशुला और भाई का नाम है अर्जुन कपूर ।
जाह्नवी कपूर ने अपनी पूरी पढ़ाई धीरू-भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से की थी।
एक्टिंग की शिक्षा जाह्नवी ने स्ट्रासबर्ज थियेटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट, कैलिफोर्निया से पूरी की थी ।
पहली बार जाह्नवी फिल्म धड़क में नज़र थी आई ।
फिल्म गुंजन सक्सेना में जाह्नवी ने एक कारगिल गर्ल की भूमिका निभाई ।
फिल्म रूही में जाह्नवी ने एक भूत की भूमिका निभाई ।
जाह्नवी कपूर की अभी कई और फिल्में भी है आने वाली।
कलम प्रभु,नीलू दीदी की पता नहीं क्या क्या है सनी से लिखवाने वाली✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments