
दुनियां का है जो सबसे अमीर इंसान।
जैफ बेजोस है उनका नाम।
छोटी उम्र में देखा था इन्होंने ऐक सपना।
खुद का कारोबार हो मेरा अपना।
बैंक की अच्छी खासी नौकरी को इन्होंने था छोड़ा।
इस बात से नाराज़ हो कर कितने अपनो ने इनसे उस वक्त रिश्ता था तोड़ा।
फिर भी इन्होंने ने ना मानी हार।
शुरू किया इन्होंने किताबें बेचने का कारोबार।
पहले पहले थोड़ी मुश्किल आई।
लेकिन फिर खुद इन्होंने घर घर जा कर इन्होंने किताबें पहुंचाई।
सोच लिया था कुछ अलग है करना।
लोग तो बातें करेंगे मुझे लोगों की बातों से नहीं है डरना।
धीरे धीरे बढ़ने लगा इनका कारोबार।
ज़िंदगी पटरी पे लोटने लगी फिर ऐक बार।
फिर इन्होंने सोचा कुछ अलग किया जाये।
लोगों की हर जरूरत का सामान घर बैठे बैठे उन तक पहुंचाया जाये।
साल 1994 गैराज से की थी एमाज़ॉन कंपनी की शुरुवात।
शोहरत और पैसा मिला इन्हें बेहिसाब।
एमाज़ॉन ने पूरी दुनिया में मचा दी हाहाकार।
लोग भागते है दौलत के पीछे।
बहुत कम लोग होते है इनके जैसे दौलत घूमती है जिनके आगे पीछे।
एमाज़ॉन को ऐक बहुत बड़ा ब्रांड बना दिया।
कई बड़े बड़े लोगों ने जैफ बेजोज को सम्मान दिया।
ऐसे ही नहीं ये बन गये अमीर इंसान।
मेहनत की इन्होंने सारा दिन सारी रात।
बाकी किस्मत ने भी दिया इनका पूरा साथ।
इतनी दौलत है इनके पास आज पूरा कर रहे है अपनी ज़िन्दगी का हर एक ख़वाब।
लेकिन पैसा और वक्त करते नहीं अपना ख़राब।
बड़ा तेज़ चलता है इनका दिमाग़ ।
आज कई बड़ी बड़ी चीज़े ये बना रहे।
सनी खुद कहा लिख सकता है कुछ भी ये तो प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां तीनों मिलकर अपने बेटे सनी से सुबह की पहली पोस्ट इतने बड़े इंसान के बारे में लिखवा रहे✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments