
बॉलीवुड में जो ही-मैन के नाम से आज भी जाने जाते।
प्रभु,नीलू दीदी और ये मेरी मां ही है जो अपने बेटे सनी से आज भी कुछ ना कुछ जरूर लिखवाते।
आज सुपर स्टार अभिनेता धर्मेंद्र जी के जन्मदिन के दिन कुछ खास बातें बताते।
बॉलीवुड में एक दशक से जिन्होंने अपना राज़ जमाया।
पूरे देओल परिवार ने खूब पैसा कमाया ।
वैसे तो धर्मेंद्र जी कहते पंजाब से मेरा रिश्ता है बहुत बड़ा।
लेकिन जब किसान आंदोलन हुआ था इनको और इनके बेटे सनी देओल को तो जैसे कोई फर्क ही नहीं था पड़ा।
एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में धर्मेंद्र जी ने की थी।
अपनी ज़िंदगी में इन्होंने पहले प्रकाश कौर फिर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की थी।
मीना कुमारी से भी इन्होंने मोहब्बत की थी।
हेमा मालिनी से शादी करने के लिये इन्होंने अपने धर्म तक को था छोड़ा।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां की दुआओं से लिखने लगा उनका बेटा सनी थोड़ा थोड़ा ।
धर्मेंद्र जी की फिल्में प्रतिज्ञा और शोले का नहीं था कोई जवाब।
टीवी पर ये दोनो फिल्में आती है आज भी अक्सर कई बार।
धर्मेंद्र जी आज भी अपनी उम्र से आधे दिखाई देते है।पहले की तरह आज भी ये शराब का सहारा लेते है।
जब जब टूटने लगता हूं प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां अपने बेटे सनी का ध्यान लिखने पे लगा देते है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments