
आज जिनकी की जायेगी बात।
वो नहीं है किसी परिचय के मोहताज।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत के बन चुके है बहुत बड़े नाम ⭐।
प्रभु,नीलू दीदी और मेरी मां ने दिया लिखने का सनी को काम ।
चलो आज बताते है इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़े कुछ राज़ ।
ज़िन्दगी इनकी बिल्कुल नहीं थी आसान।
बहुत मुश्किल थे इनके घर के हालात।
पढ़ाई पे बिल्कुल भी नहीं लग रहा था इनका ध्यान।
सोच लिया था तब इन्होंने फुटबॉल के खेल को मैं बनाऊंगा मैं अपनी असली पहचान ।
14साल की छोटी सी उम्र में लगी थी इन्हें गंभीर बीमारी।
घर वालों पे उसी वक्त इलाज़ करवाने की आई ज़िमेदारी भारी।
डॉक्टर ने फुटबॉल खेलने से साफ़ किया था इन्हें मना।लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया डॉक्टर और घरवालों की बातों को कर दिया था रोनाल्डो ने अनसुना।
जब कामयाबी ने इनके सर को छुआ।
तभी इनकी मां को कैंसर हुआ।
फिर करवाया इन्होंने अपनी मा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments