
एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर जो आज भारतीय टीम में रहे है खेल।
जन्मदिन है जिनका आज नाम है उनका अक्षर पटेल।
जन्म स्थान अक्षर पटेल का है गुजरात।
चलो बताते है इनकी ज़िन्दगी से जुड़ी एक एक बात।
पिता इनके राजेश पटेल और इनकी मां का नाम है प्रीतिबेन पटेल।
आज अक्षर पटेल टीम इंडिया के साथ साथ आईपीएल और कई और भी टीमों के लिये रहे है खेल।
अक्षर पटेल कभी भी क्रिकेटर नहीं थे बनना चाहते ।
लेकिन होता तो वो ही है जो प्रभु हमेशा है चाहते।
वैसे तो अक्षर पटेल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है।
अपनी कमाल की गेंदबाज़ी की बदौलत आज अक्षर पटेल ने बड़े से बड़े बल्लेबाज़ की विकेट ले रखी है।
साल 2010 में अक्षर पटेल का चयन गुजरात की under 19 क्रिकेट टीम में हुआ था।
मगर उनके चयन के बाद दीपावली की छुट्टी के दौरान अक्षर का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हुआ था।
इनके पैर में काफी चोट थी उस वक्त आई।
उस हादसे के बाद अक्षर पटेल ने क्रिकेट छोड़ने की बात एक बार इनके दिमाग़ में थी आई।
लेकिन तभी उनको अपनी दादी की कही वो बात की मैं अपने पोते को टीवी पर देश के लिये खेलता हुआ देखना चाहती हूं वो बात अक्षर पटेल को याद आई।
उसके बाद कभी भी अक्षर पटेल ने पीछे मुड़ के ना देखा।
अपनी ज़िन्दगी का अक्षर पटेल ने उस दिन के बाद सुनहरा दौर देखा।
आज अक्षर के पास पैसा और शोहरत की कोई कमी नहीं है।
कुछ अपने कहते है सनी तू बड़ा किस्मत वाला है प्रभु नीलू दीदी की दी हुई जादुई कलम हर किसी के पास नहीं है।
मैंने कहा वैसे तो सब है पास मेरे लेकिन मेरी मां मेरे पास नहीं है✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments